Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की ये भीषण जंग अब भयानक मोड़ ले रही है. जहां पर हजारों लोगों की जानें जा रही है. इसके साथ ही मरनें वालें लोगों की संख्या में अमेरिकी लोग भी शामिल है. हाल ही तौर पर व्हाइट हाउस की एक मीटिंग के दौरान प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है, कि इजरायल और हमास के बीच हुए हमलें में तकरीबन 31 अमेरिकी लोगों की मृत्यू हो गई है.इसके साथ ही वे इजरायल से इस बारें में चर्चा कर रहे है, कि वे अमेरिका के निर्दाेष लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाएं.
वहीं पर अब जहां इजरायल के साथ के लिए ब्रिटेन आगे आ चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपजि जो बाइडन भी इजरायल के लिए निकल चुके है. आपको बता दें, कि अमेरिका की तरफ से वहां के नागरिकों ने एक बड़ी चेतावनी को जारी कर दिया है, जिसमें लोगों को लेबनान की यात्रा ना करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी में ये बताया गया है, कि लेबनान में इस समय के दौरान यात्रा ना करें क्योंकि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच में एक भीषण जंग जारी है. जिसमें जान जानें का खतरा काफी ज्यादा है.
इजरायल कर रहा है लगातार हमले
हमास और हिजबुल्लाह के बड़े हिस्सों पर अब इजरायल अपना कहर बरसा रहा है. जहां पर अभी हमास और हिजबुल्लाह के कई ठिकानें इजरायल के निसानें भी बन चुके है. खबरों के हवालें से ये पता चला है, कि तकरीबन 500 से भी ज्यादा लोगों की मौत इजरायल के इस हमलें के दौरान हो चुकी है. जहां पर लगातार हमलें जारी है. गाजा के अस्पतालों में अब लोगों को भर्ती करने के लिए जगह नही बची है. बताया जा रहा है, कि इजरायल के इस भयानक हवाई हमले के दौरान हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को बुरी तरह से खत्म कर दिया जा चुका है.
इस भयानक जंग में लेबनान ने उत्तरी इजरायल पर अपनी एक एंटी टैंक मिसाइल को दाग दिया था. जो की इजरायल के मेटुला शहर में गिरी. रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए है. इसके जवाब में इजरायल ने लेबनान की सीमा पर भयंकर रूप से हमला किया है. जिसमें इजारयल के सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में गोलों से हमला किया है. खबरों से पता चला है, कि इस हमले में 5 आतंकियों को इजरायल की सेना ने मौत के घाट उतार दिया है.