Sunita Baby : हरियाणवी डांसर के चर्चे इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरते हुए दिख रहे हैं. आए दिन कभी सुनीता बेबी का डांस वीडियो वायरल होता है, तो कभी सपना चौधरी और मुस्कान बेबी का. लेकिन आज किसी और डांसर के बारे में नहीं केवल सुनीता बेबी के डांस की चर्चा ही इस खबर में हम करने वाले हैं.
अबकी बार सुनीता बेबी का ऐसी नशीली अदाओं वाला सेक्सी ठुमके के साथ वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर सबके पसीने निकल जाएंगे. यहां तक के उनके फैन का यह कहना है कि अब तो सुनीता बेबी सपना चौधरी के पसीने निकल रही है. पूरी डिटेल में इस वीडियो की जानकारी आपको देंगे. लेकिन उससे पहले लिंक पर जाकर वीडियो को एक बार जरूर देखें.
वीडियो में चटपटी घाघरा चोली पहनकर सुनीता बेबी ने ऐसी धमक के साथ ठुमके मारे हैं कि पूरे डीजे पर अपनी धाक से बात जमा दी. एक एक स्टेप वह इतने मस्त तरीके से कर रहे हैं कि लोग उनकी अदाओं पर फिदा हो रहा है.
बता दे यह वीडियो कहीं और नहीं बल्कि यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा है आ गई सर्दी. तो सर्दी आने से पहले ही सुनीता बेबी अपना हॉट अवतार दिखाकर लोगों के दिलों में गर्मी जाग रही है. उनके इस डांस की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं.