Autumn Skincare Tips: अक्टूबर में होने वाले इस मौसम के बइलाव से हमारी स्किन पर भी काफी प्रभाव देखनें को मिलता है. जहां पर त्वचा काफी ज्यादा ड्राई होने लग जाती है. ऐसे में बेहद जरूरी है, कि हम अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें. इस बदलते हुए मौसम के साथ में अपनी त्वचा को बेहतर रखनें के लिए स्किन केयर रूटीन में थोड़े बदलाव करने आवश्यक होते है. आज के आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में बतानें जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी चेहरे की रंगत को हाइड्रेटिंग रय सकेंगे. तो आइए जानते है.
हाइड्रटिंग क्लींजर का ही करें इस्तेमाल
पतझड़ के इस मौसम में हमें अपने चेहरे पर काफी रूखापन, ड्राइनैश और खीचावट महसूस होती है. अगर आप भी अपनी त्वचा पर कुछ ऐसी ही चीजों को देख पा रह है. तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रेगुलर क्लींजर को बदलनें की जरूरत होने वाली है. आपको अपने स्किन केयर रूटीन में हाइड्रेटिंग क्लींजर करना चाहिए. जो की आपकी स्किन को स्मूद बनानें में आपकी मदद करेगा.
हायल्यूरोनिक एसिड को करें स्किन केयर रूटीन में शामिल
इस मौसम में स्किन के ड्राई होने की वजह से मॉइस्चर खो जाता है. जिसके लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में हायल्यूरोनिक एसिड को शामिल करना चाहिए. जिससे कि आपकी स्किन में नमी को बरकरार रखा जा सके. मार्केट में आपको बहुत सी कंपनियों के हाल्यूरोनिक एसिड मौजुद है. जिन्हें आप खरीद सकते है.
एक्सफोलिएट करने से बचें
पतझड़ के इस मौसम में अगर आप चाहते है, कि आपकी स्किन पर रूखापन ना आंए. इसके साथ ही आपकी स्किन बेहतर बनी रहे. तो जरूरी है, कि थोड़े टाइम के लिए आप अपनी स्किन केयर रूटीन से एक्सफोलिएशन को आउट कर दें. क्योंकि एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो सकती है. जिससे आपको ज्यादा रूखापन महसूस हो सकता है.
थिक मॉइस्चराइजर का ही करें इस्तेमाल
इस मौसम में आपका आम माॅइस्चराइजर आपके किसी काम नही आने वाला है. ऐसे में जरूरी हो जाता है, कि आप अपने रूटीन में सुबह और शाम एक थिक माॅइस्चराइजर को ही इस्तेमाल करें. जिससे आपकी त्वचा पर रूखापन ना आंए साथ ही आपकी त्वचा माॅइस्चराइजड रहें.
हाइड्रेटिंग मास्क को भी करें इस्तेमाल
ज्यादा माॅइस्चराइचड स्किन रखनें के लिए आप अपनी रूटीन में हाइड्रेटिंग मास्क को शामिल कर सकते है. इसको समय समय पर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा से रूखापन गायब हो जाएगा.