नई दिल्लीः स्मार्टफोन की खपत अब लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे गैजेट्स कंपनियां भी खूब पैसे कमा रही हैं। मॉडर्न जमाने में हर कोई इंसान चाहता है कि उनके पास एक स्मार्टफोन हो, जिससे वह फोन पर बात कर सके। वैसे तो भारत की एक बड़ी आबादी के पास फोन हैं, लेकिन अभी आप बचे हुए हैं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आप आराम से धाकड़ अब धाकर स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं। देश की बड़ी टेक कंपनी नोकिया अब जल्द ही बाजार में एक नहीं बल्कि दो-दो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। वैसे भी नोकिया के स्मार्टफोन को बाजार में बहुत अच्छा सपोर्ट मिलता है, जिसकी खूब बिक्री होती है।
आगे लॉन्च होने पर स्मार्टफोन में नोकिया मैजिक एक्स और नोकिया सी99 है, जो जल्द ही बाजार में गर्दा मचाते दिखेंगे। अभी कहीं भी इन स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है। इनमें फीचर्स की बात करें तो एक दम गरद हैं, जो यूजर का दिल जीतने के लिए काफी हैं।
Nokia C99 Smartphone Launch जल्द होगा लॉन्च
ताकतवर और विश्वनीय टेक कंपनी नोकिया का सी99 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस स्मार्ट्फोन को 28 अप्रैल 2023 में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कुछ लीक्स में नोकिया सी99 की लॉन्च डेट 18 नवंबर 2023 मानी जा रही है। स्मार्टफोन की कीमत करीब 40,000 रुपये तक रहने की उम्मीद है।
Nokia Magic Max इस दिन होगा लॉन्च
वहीं, टेक बाजार में नोकिया सी99 के अलावा कंपनी एक और नया स्मार्टफोन- नोकिया मैजिक मैक्स लॉन्चिंग कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। लीक की मानें तो फोन बहुत जल्द भारत में इसे लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Giga Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है।