Tata Cars Waiting Period: टाटा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर बेहद शानदार गाड़ियां समय समय पर लाॅन्च करती है. कंपनी का मार्केट में शेयर भी काफी बड़ा है. इसके साथ ही त्योहारों का सीजन अब काफी नजदीक है. जहां पर मार्केट में इस समय इस कंपनी के बेहतरीन माॅडल Altroz अल्ट्रोज की मांग काफी ज्यादा हो चली है. बता दें, कि ये एक प्रीमियम हैचबैक कार है. रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है, कि सितंबर में कपंनी ने अपने इस माॅडल की तकरीबन 6,684 यूनिटस की बिक्री का टारगेट पूरा किया था.
अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में इस कार को खरीदनें का प्लान बना रहे है, तो आप पहले ये जान लीजिए कि, इस कार के लिए आपको कितना वेट करना पड़ेगा. वहीं कंपनी ने अपनी इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है. जिनमें सीएनजी, डीजल और पेट्रोल वेरिएंट शामिल है. खबरों के हवालें से ये सामने आया है, कि टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट को खरीदनें के लिए वेटिंग पीरियड 6 सप्ताह का तय किया गया है. इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 4 सप्ताह का समय लगनें वाला है. अगर आप कंपनी के सीएनजी वेरिएंट को खरीदनें जा रहे है, तो आप इसके लिए इंतजार करने की जरूरत नही पड़ने वाली है. कीमतों की अगर हम बात करें, तो माके्रट में टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6,59,900 रूपयों तक की है.
आपको बता दें, कि टाटा कंपनी ने मई के दौरान अपनी इस कार अल्ट्रोज को मार्केट के अंदर लाॅन्च किया था. वहीं पर सीएनजी माॅडल में इसके लिए 6 वेरिएंट XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+O (S) को पेश किया गया था. कार को बेहतरीन बूट स्पेस के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे, देश भर में ये एक पहली कार है,जिसे टाटा कपंनी ने दो सिलेंडर के साथ पेश किया है. इस गाड़ी की कीमत 7.56 लाख रूपये तक की है. अगर आप मार्केट में इस कार को खरीदनें के लिए जाते है, तो आपको इसका कोई भी वेरिएंट खरीदनें के लिए वेट नही करना होगा.