Jawan Movie Collection: शाहरूख खान कि ये पठान के बाद से ही जवान मूवी का चर्चा चालू हो गया था. जहां पर फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया था. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखनें के लिए दिनों रात कतारें थमने का नाम ही नही ले रही थी. जहंा पर शाहरूख कि इस जवान फिल्म ने सिनेमाघरों पर लगी सभी फिल्मों को पीछे ही छोड़ दिया था. हालांकि एक समय के बाद से इस मूवी का क्रेज लोगों में थोड़ा सा कम होता चला गया था. लेकिन प्रदर्शन कि अगर बात करें तो मूवी ने बेहतरीन कलेक्शन के साथ लोगों को दिल जीता है. वहीं जहां पर जवान मूवी का कहर अब थोड़ा ठंडा सा पड़ गया था. उसी बीच में अब नेशनल सिनेमा डे के दौरान इस मूवी ने एक बार फिर से कहर दिखा दिया है.
दरअसल, नेशनन सिनेमा डे के दौरान कई जगहों पर बहुत सी फिल्मों के लिए टिकट प्राइस को केवल 99 रूपये तक कर दिया गया था. जिससे जवान मूवी के कलेक्शन में इजाफा देखनें को मिला है. यू तो मूवी ने अपनी रीलिज के पहले दिन से ही मोटे नोटों की छपाई को शुरू कर दिया था. जिसके बाद से सप्ताहों तक फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया. जहां पर अब जा कर के इस मूवी का क्रेज लोगों में थोड़ा कम हुआ था. वहीं पर नेशनल सिनेमा डे पर जैसे ही टिकट के दाम कम हुए, मूवी ने फिर से बेहतरीन कमाई का प्रदर्शन किया. आपको बता दें, जहां पर मूवी अभी कुछ ही समय से 70 से 80 लाख कि कमाई कर रही थी, वहीं पर नेशनल सिनेमा डे के दौरान मूवी ने डायरेक्ट 5 करेाड़ के बिजनेस पर छलांग लगाई है. जिससे ये साबित हो गया है, कि शाहरूख के फैंस के दिलों में उनकी मूवी का क्रेज कभी भी कम नही हो सकता है.
हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बनी शाहरूख की जवान
नेशनल सिनेमा डे पर बेहतरीन बिजनेस के प्रदर्शन के बाद से ही, शाहरूख खान कि ये फिल्म अब हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म का नाम अपने नाम पर कर चुकी है. अगर बात की जाए, फिल्म के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ये 629.63 करोड़ रूपयों तक का रहा है. जिसमें होल कलेक्शन को अगर देखा जाए तो ये लगभग 1125.20 करोड़ रूपयों तक का रहा है.