Sunita Baby : फर्राटेदार ठुमके और लाजवाब डांस के लिए फेमस डांसर सुनीता बेबी इन दिनों काफ़ी वायरल चल रही है. उनके हर रोज कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे है. कभी वो किसी वीडियो में टाइट फिटिंग वाले सूट में गर्दा मचा देती है, तो कभी वो साड़ी पहनकर ठुमके लगाते हुए दिखती है. आए दिन उनके वीडियो इंटरनेट छाए हुए रहते है.
अबकी बार तो बेबी का लाल साड़ी में कमर को दिखाते हुए सेक्सी अदाओं वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सुनीता बेबी कॉलेज आली छोरी गाने पर डांस कर रही है. इस तरीके से वो अपने बदन को हिला रही है कि लोग उनकी इस वीडियो को भी बार बार देखने की चाह रख रहे है.
वैसे तो हर एक वीडियो में सुनीता बेबी अपनी अदाओं से पूरी पब्लिक को रिझाने की पूरी कोशिश में रहती है, लेकिन आज ऐसी और भी कई डांसर है जो अपने डांस के जलवे से सभी को दीवाना कर रही है.
इस वीडियो को आप यूट्यूब पर देख सकते है, बेबी ने एक एक गाने के बोल पर गजब के ठुमके फुल एनर्जी और पूरे जोश के साथ मारे है. बेबी एक ऐसी डांसर है जिनको न केवल बच्चे महिलाएं जवान पसंद करते है बल्कि बूढ़ों के दिलों में भी सुनीता बेबी राज करती है.