Sapna Chaudhary : अभी अभी सपना चौधरी का एक लेटेस्ट विडियो ऐसे धूम मचा रहा है कि लोग उसको देख के होश खो रहे है. वीडियो में ऐसा जबरदस्त सॉलिड फर्राटेदार डांस सपना चौधरी ने किया है कि उनकी दिलकश अदाओं को देख सभी मदहोश हो रहे है.
सपना एक ऐसी डांसर है जिनके डांस वीडियो की चर्चा काफी दूर दूर तक वायरल होती है. फिलहाल में ही डाला वीडियो सपना का काफी सुर्खियों में नजर आ रहा है. वीडियो में फुल एनर्जी के साथ सपना ऐसे नाची है कि पब्लिक को भी जोश चढ़ गया. पब्लिक भी सपना एक जोश को देख पूरे जोश के साथ आ गई. वीडियो में आप देखेंगे तो देख सकते है सपना बंदूक मारेगी गाने पर जमकर नाच रही है.
स्टेज के चारों ओर इतनी भीड़ जमा है कि लोग एक दूसरे के ऊपर तक चढ़ रहे है. हर कोई उनकी अदा को देख शोर मचाते हुए हल्ला काट रहे है और सपना के डांस को खूब एंजॉय कर रहे है. हर एक स्टेप की बेस्ट को पकड़कर सपना ने ऐसे कमर को मटकाया है कि लोग फिदा ही हो गए. अगर आपने अभी तक इस डांस को नहीं देखा तो अभी के अभी इस वीडियो को देखें और सपना के डांस को एंजॉय करें.