Gori Nagori : गोरी नागोरी एक ऐसी पावरफुल डांस परफॉर्मेंस देने वाली डांसर है, जिनके डांस को देख पब्लिक भी फुल जोश में आ जाती है. हर कोई उनकी अदा को देख पूरे जोश के साथ नाचने लग जाता है. अबकी बार गोरी का एक वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी जमकर नाचते हुए दिख रही है. वीडियो में गोरी का डांस परफॉर्मेंस इतना इतना दमदार और सॉलिड है कि लोग उनकी अदा को देख हक्के बक्के हो रहे है.
पूरी एनर्जी के साथ गोरी ऐसा डांस कर रही है कि उनकी मस्त अदा और उनके एक्सप्रेशन को देख सभी का दिल मचल रहा है. यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर डाला है. जिसको लोग जमकर देख रह है. गोरी नागोरी के जलवे आपने बिग बॉस में भी देखे होंगे. बिग बॉस में गोरी नागोरी की एमसी स्टेन के साथ दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. हालांकि गोरी को बिग बॉस के बाद बहुत बड़ा फेम मिला. वहां से निकलने के बाद गोरी एक बहुत बड़ी स्टार बन गई. यहां तक आज उनके चर्चे विदेश तक में देखें जा रहे है. यहां तक गोरी नागोरी अपने फैंस को खुश रखने के लिए नई नई वीडियो भी डालती रहती है.