Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी अपने डांस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आए दिन बेबी के ऐसे जलवे वाले डांस वीडियो यूट्यूब पर तबाही मचाते रहते हैं जिसको देख बूढ़ों को भी जवानी चढ़ जाती है.
अभी बार गोरी नागोरी का एक हरियाणा के गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें गोरी ऐसा डांस कर रही है कि उनके एक एक डांस मूव्स से पूरा स्टेज हिल गया. गोरी की अदा का जादू इस कदर लोगों के दिलों पर जादू कर रहा है कि लोग उनकी अदा की जमकर तारीफ कर रहे है.
आपने गोरी नागोरी को बिग बॉस में भी देखा होगा, उन्होंने वहां पर भी अपने डांस के काफी जलवे बिखरे थे. जिसे देखकर सलमान खान भी बेहद खुश हुए थे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी इस कदर फेमस हो गई कि लोग उन्हें विदेश तक में चाहने लगे.
पूरे बदन को हिलाकर गोरी नागोरी ऐसे मटक रही है कि लोग उनकी अदा पर फिदा हो रहे है. हर किसी ने गोरी के गोरे बदन को देख उनकी वह वहीं ही की. यहां तक पास में मौजूद भीड़ तक गोरी के इस डांस के चर्चे खूब करती दिख रही है.