Sapna Chaudhary : Haryanvi Dancer सपना चौधरी अपने डांस को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है. आए दिन उनके किसी न किसी डांस वीडियो की चर्चा होती रहती है. फिर एक बार उनके एक डांस शो वाले वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा डाली है.
अबकी बार सपना का एक ऐसा डांस वीडियो यूट्यूब पर छा गया है जिसमें वो अपनी दिलकश अदाओं से सबको मदहोश करते हुए सबको जवानी का जोश चढ़ा रही है.
Video में टाइट फिटिंग वाले सूट में सपना चौधरी एकदम मस्त और जबरदस्त लग रही है. उन्होंने ऐसे ऐसे जोरदार ठुमके मारे है, जिसको देख सबकी बोलती बंद हो गई है. हर कोई सपना के इस डांस को देख सपना की मस्तियां का दीवाना हो चला.
एक एक डांस स्टेप सपना ऐसे हसीन तरीके से कर रही है की लोग बस उनको ताकते ही जा रहे है. यहां तक उनके स्टेज के पास इतनी भीड़ मौजूद है कि लोग उनके डांस को फुल एंजॉय करते हुए दिख रहे है. यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर 1M तक चल चुका है. वहीं कमेंट में लोग सपना की अदा खूब पसंद कर उनके डांस की जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे है. आप भी सपना का यह वाला डांस एक बार जरूर देखें.