Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है, जिनके डांस के जलवे काफी इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. आए दिन सुनीता बेबी का डांस वीडियो इंटरनेट पर मिलियन में पहुंचकर तहलका मचाता रहता है. एक बार फिर मिलियन में पहुंचकर एक डांस वीडियो तहलका मचाता हुआ दिख रहा है.
वीडियो में सुनीता बेबी हरियाणवी गाने पर एकदम गजब के ठुमके लगाते हुए दिख रही है. सेक्सी अदा और बेबी के हॉट मूव्स वाले डांस को देख हर कोई सुनीता की तारीफ कर रहा है. देसी स्टाइल के नारंगी सूट में सुनीता बेबी ने जोरदार ठुमके लगाते हुए सबके दिलों पर जादू कर डाला.
अपनी कमर को लटकाकर बेबी ऐसे ठुमके लगा रही है की उनका स्टाइल सभी के दिलों पर छा गया. क्यूट एक्सप्रेशन देकर इस वीडियो में बेबी ने अपने फैंस का दिल लूट लिया. कई ऐसी डांसर है जो अपने डांस से लोगों के दिलों पर जादू कर डालती है. लेकिन सुनीता के आगे सभी डांसर फेल दिखती है. सुनीता बेबी बखूबी जानती है कि कैसे अपने फैंस को खुश रखना है और किस स्टाइल से और किस अदा से अपने फैंस के दिलों पर राज करना है. बेबी की मस्तियां बच्चे नौजवान और बुजुर्ग सभी को काफी पसंद आती है.