Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के जलवे और उनकी मस्तियां किसी से छुपी नहीं है. हर कोई सुनीता बेबी के डांस का इतना दीवाना है कि लोग उनके मस्ताने डांस को देखकर खुद मस्ती में झूम जाते हैं. उनका डांस इतना बेहतरीन और इतना शानदार होता है कि लोग उनकी अदाओं को एक बार देखकर बार-बार देखना पसंद करते हैं.
हर कोई सुनीता बेबी के डांस का काफी दीवाना है. उनके डांस की चर्चा न केवल गांव तक चलती है बल्कि शहरों में भी लोग उनके डांस को देखना खूब पसंद करते हैं. उनके हर एक डांस शो में ऐसी भीड़ मौजूद होती है कि लोग भी हैरान हो जाते हैं एक दूसरे को देखकर.
फिलहाल एक ऐसा वीडियो सुनीता बेबी का वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीजे की बीट पर खूब धमाकेदार डांस करती हुई दिख रही है. यह वीडियो एक पॉइंट एक मिलियन (1.1M) तक चल चुका है.
देसी ठुमके लगाकर सुनीता बेबी खूब मस्त मस्त अदाओं से डांस कर रही है. उनके डांस के जलवे को देख हर कोई उनकी अदा को पसंद कर रहा है. वहीं उनके चाहने वाले सभी कह रहे हैं कि सपना को भी अब सुनीता ने पीछे कर दिया है.