Sunita Baby Dance video : Haryana की डांसर का डांस इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है, यह डांसर कोई और नहीं बल्कि अपनी पतली कमर से सबको अपना दीवाना कर देने वाली डांसर Sunita Baby है. सुनीता बेबी के हुस्न के जादू की चर्चा हर ओर है. इंटरनेट पर बेबी ऐसे वायरल रहती है कि जैसे वो एक बहुत ही बड़ी सितारा हो.
उनके डांस को देखने लोग बहुत दूर दूर से आते है. हर एक डांस वीडियो में इतनी भीड़ होती है कि लोग बेबी की एक झलक को देखने के लिए बेसब्र रहते है. अबकी बार तो खुले बालों में सुनीता बेबी का ऐसा पावरफुल ठुमकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेबी अपनी मस्तियां बिखरने में लगी है.
फुल एनर्जी के साथ ऐसा सॉलिड और पॉवरफुल परफॉर्मेंस बेबी ने स्टेज पर दिया कि उनके इस डांस को देख सभी लोग उनके और भी फैन हो गए. अब फैन की बात हो ही रही है, तो यह बात आप भी जान लें, कि बेबी की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके फैन बच्चे महिलाएं बूढ़े और नौजवान सभी उम्र के लोग है. एक समय ऐसा भी था कि लोग हरियाणा के डांस में सिर्फ सपना चौधरी को देखना पसंद करते थे. लेकिन अब सपना को छोड़ लोग सुनीता बेबी की अदाओं को देख रहे है.