Jawan Movie Collection On Day 19: देशभर में शाहरूख की फिल्म “जवान” का डंका बज रहा है. जहां पर फिल्म दिन प्रतिदिन बेहतरीन और शानदार कलेक्शन के साथ नजर आ रही है. ऐसा कहा जा सकता है, की शुरूआती दौर में तो मूवी ने सभी फिल्मों के मानों छक्के ही छुड़ दिए थे. शाहरूख के फैंस ने जवान मूवी को बेहद प्यार दिया है. वहीं 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरूख और दीपिका की फिल्म जवान को अब काफी दिन बीत चुके है. इसके साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा है, की अब इस मूवी का बिजनेस उतना नही हो पा रहा है. जितना शुरूआती दौर में था. इस फिल्म का क्रेज एक समय पर लोगों के सिर चड़ कर बोल रहा था. जहां जवान मूवी ने बाॅक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के बिजनेस को भी हिला दिया था. बालूबली और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी जावन फिल्म के आगे टिक ना सकी. परंतु टाइम के साथ इस मूवी का कलेक्शन अब कुछ नीचे गिरता सा दिखाई दे रहा है. जहां मूवी के बिजनेस में गिरावट आई है.
इस सप्ताह में मूवी ने किया इतना कलेक्शन
बात करें अगर इस सप्ताह की तो दूसरे ही दिन के दौरान मूवी का कलेक्शन कुछ खासा अच्छा नही रहा. जहां इतने समय से फिल्म ताबड़तोड कमाई का प्रदर्शन कर रही थी. सप्ताह के दूसरे दिन पर 4.9 करोड़ की कमाई के साथ सामने आई है. जिससे ऐसा लग रहा है, की इस फिल्म का कहर भी अब जल्द ही ढ़लने वाला है.
इस साल की ब्लॉकबस्टर रही शाहरूख की जवान
बात करें अगर साल 2023 की ब्लॉकबस्टर मूवी की तो इस साल के लिए और हमेशा के लिए फिल्म ने अपना नाम लोगों के दिलों में छाप दिया है. जहां पर मूवी ने अभी तक 1000 करोड़ के बिजनेस रिकाॅर्ड को भी तोड़ कर रख दिया. डायरेक्टर एटली के ये फिल्म जवान रविवार को 13 करोड़ की कमाई करती देखी गई है. साथ ही रिलीज के 19वें दिन पर अब फिल्म ज्यादा कमाई नही कर पा रही है.