Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है, जिनको आज के समय में किसी भी इंट्रो की जरूरी नहीं है. गांव से लेकर शहर तक और शहर से लेकर विदेश तक सपना चौधरी के डांस के चर्चे और जलवे कायम है. हर कोई सपना चौधरी के नाम से ही सपना का दीवाना हो जाता है. सपना का डांस इस कदर मशहूर है कि लोग उनके डांस के जलवे बार बार देखना पसंद करते है.
इस बार सपना का एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसको यूट्यूब पर डाला है. यह वीडियो अब तक 5.1M तक जा चुका है.लोग इसको बार बार देख रहे है. वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसा मस्त और ऐसा जोरदार डांस किया है की लोग उनकी अदाओं पर जमकर सिटी और जमकर नोट बरसा रहे है.
अगर आपने अभी तक वीडियो नहीं देखा, तो अभी पहले सपना चौधरी का यह वाला सुपर एनर्जी भरा डांस देखें. आस पास मौजूद भीड़ भी सपना के इस स्टाइल को काफी पसंद करती हुई दिख रही है. उनके एक एक दंगे स्टेप और देसी ठुमके के लोग और भी फैन हो रहे है. वीडियो में एकदम जोरदार ठुमके लगाकर सपना चौधरी ने सबका दिल जीत लिया.