आपको बतादें की हाल ही में कुछ दिनों पहलें ही लीबिया में बाढ़ का एक भयंकर मंजर बना हुआ था जिससे हजारों लोगो ने अपनी जानें गवां दी है वहीं बताया जा रहा है की अभी भी बहुत से लोग लापता है. ऐसे में आपकेा बतादें की डर्ना शहर जो की एक बंदरगाह पर बना हुआ है पुरी तरह से अब तबाह हो चुका है. लोग और उनके शहर समुद्र में बह चुके है इसके साथ ही मूसलाधार बारिश के चलते दो बांध के टूटने की खबर भी सामने आई है.
हाल ही में सामने आई विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 3,958 लोगों की मौत का आकड़ा सामने आ चुका है. ये वो लोग है जिनकी पहचान कर ली गई है इसके साथ ही अभी भी 9000 हजार लोग ऐसे है जो की लापता बताए जा रहे है. साथ ही मे अपको बतादें की पूर्वी शहर बेंगाजी में 29 टन मदद को पहुंचाया जा चुका है. लीबिया प्रतिनिधि अहमद ज़ोउटेन जो की डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधी है उन्होनें हाल ही में एक बयान को जारी करते हुए बताया है की वे एक भयानक आपदा है.
समुंद्र के किनारे पर बह रहे है शव
बतादें की लीबिया के एक अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है की सहायता के लिए पहुंची माल्टा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है की समुंद्र के तट पर बहुत सारे शव बह रहे है. वहीं समुंद्र का पूरा किनारा शवो से भर चुका है.
इतालवी दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया है की सउदी अरब से और कुवैत से काफी मदद पुर्व में पहुंचा दीगई है वहीं एक जहाज में दो हेलीकाॅप्टर, बुलडोजर और कंबल आदि डर्ना पहुंचा दिए गए है. इसके साथ ही फ्रंास की तरफ से फील्ड अस्पताल भी पहुंचाया गया है.