Komal Rangili Viral Dance Video : वैसे तो हरियाणा की कई ऐसी डांसर है जो काफी फेमस है अपने लटके और झटका को लेकर. लेकिन आज इस खबर में हम बात करने वाले हैं सबसे सुपर हॉट और सेक्सी डांसर की. यह डांसर हरियाणा की ऐसी वैसी डांसर नहीं, बल्कि एक ऐसी डांसर है जिनके हर एक शो में ऐसी भीड़ जमा होती है कि लोग उनको देखने के लिए दीवाने हो जाते हैं.
दोस्तों हम बात कर रहे हैं हरियाणा की फेमस डांसर कोमल रंगीली की जिनकी रंगीली अदाएं देखकर सभी लोग फिदा होते हैं. ऐसा ही एक फिदा कर देने वाला मदहोश रंगीन डांस कोमल रंगीली का इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है. वीडियो में ऐसे सेक्सी ठुमके के साथ कोमल रंगीली नाची हैं कि उनके गोरे बदन को देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं
अगर आपने काले घाघरे में यह गोरे बदन वाला कोमल रंगीली का रंगीन डांस नहीं देखा तो पहले डांस एक बार जरूर देखें. वीडियो में कोमल रंगीली तने कौनसा सेंट मारा हरियाणवी गाने पर नाचती हुई दिख रहे हैं. उनका गोरा बदन इस कदर लोगों को रिझाने का काम कर रहा है कि लोग उनकी पतली कमर को देखकर उन पर हजारों नोटों की बारिश करते दिख रहे हैं.
क्या बूढ़े क्या बच्चे और क्या नौजवान हर लोग कोमल रंगीली की रंगीन अदाओं में डूबते हुए उनके डांस के एक-एक ठुमके पर झूमते दिखे. वीडियो में इतना जोरदार और कातिलाना एक्सप्रेशन देकर कोमल रंगीली ने पब्लिक को इस कदर अपना दीवाना बनाया कि इस वीडियो को बार-बार देखना लोग पसंद कर रहे हैं.