Sunita Baby Dance : अपने हरियाणवी डांसर के हरियाणवी गानों पर खूब सारे डांस देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको हरियाणवी डांसर का बॉलीवुड गाने पर डांस दिखाने वाले हैं. यह डांस किसी और डांसर ने नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी ने किया है.
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि आए दिन सुनीता बेबी के कई सारे वीडियो इंटरनेट पर कमाल और धमाल मचाकर लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. लेकिन अबकी बार सुनीता बेबी का बॉलीवुड स्टाइल वाला डांस लोगों के दिलों पर छाप छोड़ रहा है. वीडियो में बेबी ने ऐसी जोरदार ठुमके लगाए हैं कि पब्लिक उन्हें देखकर दंग रह गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं सुनीता बेबी बॉलीवुड “गाने गोरे तन से सरकता जाए” पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिख रही है. ऐसे मस्त मस्त एक्सप्रेशन और अदाओं के साथ सुनीता बेबी ने डांस स्टेप किया है कि आसपास मौजूद भीड़ का भी दिल फिदा हो गया.
आपको बता दे यह वीडियो एक बार नहीं बल्कि कई लाख बार देखा जा चुका है और यह वीडियो यूट्यूब पर देसी हरियाणवी नाम के एक चैनल पर अपलोड किया गया है. बेबी की मस्त अदाएं और सेक्सी सूट उनपर इतना सुंदर लग रहा है कि लोग उनसे आंखें हटाने का नाम नहीं ले रहा है.