बॉलीवुड के सुपरस्टार और धर्मेंद्र और उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को एक अनजान कॉल आया है, जिसमें इन तीन बड़े परिवारों के बंगले पर बॉम्ब अटैक होने की बात कही गई है।
पुलिस को फ़ोन कर दी धमकी
PTI के अनुसार मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया है कि यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाए जाने का दावा करने वाला एक फोन आया है. उन्होंने कहा कि कॉल मुंबई के पास पालघर के शिवाजी नगर इलाके में हुई थी, जिसकी आगे की जांच जारी है. दरअसल, जानकारी के अनुसार, 112 हेल्पलाइन पर फोन आया था, उसका कंट्रोल रूम नागपुर शहर के लकड़गंज इलाके में है. कॉल रिसीव करने वाले पुलिस अधिकारी ने दो युवकों को चर्चा करते हुए सुना कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाने के लिए 25 लोग मुंबई आए हैं. वहीं अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुकेश अंबानी के घर के भहर मिला था विस्फोटक
आपको बता दें कि साल 2021 में मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्घ स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो पुलिस को फोन कर बुलाया. बाद में जांच में पता चला कि गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं. इससे हड़कंप मच गया था और सुरक्षा अमला एक्टिव मोड में आ गया था. इस मामले की जांच अभी भी की जा रही है. ऐसे में कोई भी धमकी की कॉल आती है तो पुलिस की नींद उड़ जाती है.
पुलिस कर रही तलाश
खबरो के अनुसार कॉलर ने ये भी कहा था कि मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में सबसे पहले धमाका होगा। नागपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। इस मामले को लेकर बम निरोधक दस्तों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बम मिलने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस शख्स की बड़े जोरों से तलाश कर रही है। इस मामले को लेकर मुकेश अंबानी,अमिताभ बच्चन, एक्टर धर्मेंद्र और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ी दी गई है। भारत की तरह ही विदेशों में भी अंबानी परिवार को Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी।