यहंा हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही सेडान कारों के बारें में जिनकी कीमतें 10 लाख रूपये तक की है. ऐसी ही एक कार है टाटा कंपनी की टिगोर एक काॅम्पैक्ट सेडान है. जिसमें की आपको बहुत से दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है. भारतीय मार्केट मे होंडा कपंनी की तरफ से ही काॅम्पैक्ट सेडान अमेज को पेश करती है. वहीं कार की कीमतों की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की इस कार की कीमत 6.99 लाख रूपये तक की है.
अगर आप भी हाल ही में कोई बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है जहां पर आपको 10 लाख रूपये की कीमत में मिलने वाली है बेहतरीन गाड़ियां. जो की आपकेा 10 लाख रूपये तक की कीमतों में उपलब्ध हो जांएगी. तो आइए जानते है इन कारों के बारें में.
Tata Tigor CNG
आपकेा बतादें की ये एक काॅम्पैक्ट एसयूवी है. जिसमें आपको मिल रहे है दमदार फीचर्स. बात करें इस कार के फीचर्स के बारें में तो आपकेा बतादें की इसमें आपकेा 7 इंच का इंफोटेमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. वायरलेस एप्पल प्ले के साथ एंड्राइड आॅटो, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इस कार में आपकेा दिए जा रहे है. इसके साथ ही इसमें आपकेा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और सीएनजी का विकल्प दिया जा रहा है. कीमतों की अगर बात की जाए तो इस कार कीमतंें आपको मार्केट में 6.30 लाख रूपये की दी जा रही है.
Honda Amaze Facelift
कीमतों की अगर बात की जाए तो इसकी कीमतें 6.99 लाख रूपये तक की है. जिसमें की आपकेा बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है होंडा की इस कार मंे आपको सात इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड आॅटो, क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है. वहीं 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी आपकेा इस कार में दिया जा रहा है.