आपको बतादें की भारत की मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ी आपकेा मिल जाएगी. अगर आप भी हाल ही में अपने लिए कोई कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है. आपको बतादें की इस त्योहारी सीजन में कंपनियां अपनी गाड़ियों पर दे रही है बेहतरीन डिस्कांउट. तो चलिए जानते है की किन गाड़ियों पर आपको मिल रहा है बेहतरीन डिस्काउंट. आइए जानते है.
मारूति सुजुकी Maruti Suzuki
आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में मारूति कंपनी का नाम शामिल है. जिसमें सबसे जयादा सेल होने वाली गाड़ियां है celerio, wagon R, Eeco, S-Presso, Swift, Alto और Alto K10. जिन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें काॅर्पोरेट डिस्काउंट, नकद छूट, एक्सचेंज बोनस दिया जाने वाला है. आपको बतादें की मारूति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी बेहतरीन डिस्काउंट दे रहा है. जिसमेंकी आपकेा 57,000 रूपये का डिस्काउंट आॅफर दिया जा रहा है.
एमजी मोटर्स MG Motors
लग्जरी कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भी दे रही है अगस्त के महीनें में अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन डिस्कांउट. आपको बतादें की कंपनी अपनी एसयूवी पर बंपर छूट दे रही है. बतादें की कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक जेड एस ईवी पर दे रही है बेहतरीन डिस्काउंट. जिसमें लगभग 1.5 लाख रूपये तक की छूट शामिल है.
Volkswagen
अगर आप इस त्योहार सीजन में गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट टाइम होने वाला है. जिसमें की गाड़ी बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन अपनी दो कार और पर दे रही डिस्काउंट. जिसमें कंपनी तकरीबन 1.60 लाख रूपये तक का डिस्कांउट मिल रहा है. इसमें कंपनी एक्सचेंज आॅफर भी दे रही है. लेकिन आपकेा बतादें की ये आॅफर 31 अगस्त तक ही सीमित है.