Gori Nagori : पूरी इंडस्ट्री में अगर राजस्थान की शकीरा किसी को कहा जाता है तो वो कोई और नहीं बल्कि डांसर गोरी नागोरी है. गोरी नागोरी आज इस जगह आ चुके है जहां पर गौरी को किसी तारीफ की या फिर किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. गोरी आज बहुत बड़ी स्टार बन गई है. अब तो लोग गोरी को देश ही नहीं वल्कि विदेश तक में जानते है. यहां तक की आए दिन गोरी नागोरी विदेशों की सड़कों पर वीडियो बनाकर डालती रहती हैं. अगर आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जाकर देखेंगे तो उनकी कई सारी वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगी, जिसमें वह विदेश तक में अपने जलवे दिखाती दिख रही हैं.
आज की इस खबर में गोरी नागोरी की कोई विदेशी डांस वीडियो की बात हम नहीं कर रहे हैं. बल्कि उनके एक ऐसे डांस वीडियो की बात कर रहे हैं जिसमें वह देसी ठुमके लगाती हुई भारी महफिल में नजर आ रही है. पहले आप उनके यह ठुमके देखें.
वीडियो में गोरी नागोरी काली ड्रेस में ऐसे नागिन की तरह बलखा बलखाकर डांस कर रही हैं कि लोग भी स्टेज पर चढ़कर उनके साथ नाचने पर मजबूर हो गए. गोरी नागोरी बखूबी जानती है कि कैसे अपने फैन को अपनी तरफ अट्रैक्ट करना है.
गोरी नागोरी की डांस वीडियो यूट्यूब पर बार-बार लगातार देखी जा रही है, जिस पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. साथ ही प्यार भरे कमेंट भी लोग कमेंट बॉक्स में गोरी के लिए करते दिख रहे हैं.