Komal Rangili : बॉलीवुड से ज्यादा इन दिनों हरियाणवी डांसर के डांस के जलवे ज्यादा सुर्खियों में दिख रहे हैं. इन्हीं में से एक डांसर है कोमल रंगीली, जो अपनी रंगीन अदाओं से सभी को मदोश और बेहोश कर देती है. उनके डांस ने ऐसी मस्तियां मौजूद होती है कि लोग उनके डांस को देखकर पूरे जोश में आ जाते है.
फिलहाल हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का एक लाल घाघरे में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्त जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिख रही है. वीडियो में कोमल और कोई हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर नाचती हुई दिख रही है. पहले आप डांस वीडियो देखें.
पतली कमर को दिखाते हुए और पूरे बेहतरीन तरीके से अपनी कमर को मटकाते हुए कोमल रंगीली ने सभी को अपने डांस के रंग में रंग डाला है. मौजूदा भीड़ उनके डांस को काफी पसंद करती दिख रही है, वहीं इंटरनेट पर यह वीडियो 2.6M लोग देख चुके है.