Sapna Choudhary : अपने देसी डांस से सभी को अट्रैक्ट करने वाली हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी इन दिनों एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में दिख रही है. वीडियो में सपना ऐसे मस्त डांस मूव्स के साथ नाचते हुए दिख रही है कि लोग बस उनकी अदाओं को देखकर दंग ही रह गए.
सपना चौधरी ऐसे मस्त और जबरदस्त ठुमके के साथ पूरे स्टेज पर नाचते हुए दिख रही है कि लोग जमकर उनकी तारीफ करते दिख रहे है. वैसे यह बात तो सभी जानते है कि सपना चौधरी ने ही हरियाणवी डांसर को उनके डांस के बल पर पहचान दिलवाई है. आज भले ही कई डांसर मैदान के है लेकिन सपना का तोड़ आज तक न कोई डांसर है न कोई होगा. सपना के तो न केवल जवान लड़के फैंस है बल्कि उनके फैंस बूढ़े तक है.
इंटरनेट पर धमाल कमाल करते हुए आपको सपना चौधरी की कई वीडियो मिल जायेगी. आप भी इंटरनेट पर जाकर सपना चौधरी की वीडियो सर्च करेंगे तो आपको सपना के कई डांस मिल जायेंगे जिसमें वो तड़कता भड़कता डांस कर सभी को एंजॉय करवाती नजर आ रही है. आप भी सपना के डांस को यूट्यूब पर जाकर विजिट कर देख सकते है.