Sapna Choudhary : सुपर डुपर हिट डांस करने वाली हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से काफी मशहूर है. आज के समय में हर कोई उन्हें जानता है. देश क्या विदेशों तक में उनके डांस के चर्चे होते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति हरियाणवी डांस देखता है तो, उसकी टॉप वाली लिस्ट में सबसे पहले सपना चौधरी का ही नाम आता है.
फिलहाल सपना के एक ऐसे डांस वीडियो की इस खबर में हम बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने अपनी अदाओं से पूरी कंट्री को अपनी ओर फिदा कर डाला है. बिंदास ठुमके और मस्त एक्सप्रेशन के साथ एकदम रापचिक लुक में सपना ने ऐसे ठुमके मारे हैं कि लोग बस उन्हें देखते ही रह गए.
स्टेज पर पूरे बिंदास अंदाज के साथ सपना चौधरी ने ऐसे खुलकर डांस किया कि लोग उनकी अदाओं को देखकर काफी एंजॉय करने लगे. हालांकि यह पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ हो, ऐसे ही लगातार और भी कई वीडियो है जो सपना के आए दिन वायरल होकर इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं. उनकी अदाएं ना केवल नौजवान लोगों को पसंद है. बल्कि उनके डांस को देखना बूढ़े भी काफी पसंद करते है. यहां तक की हर एक पार्टी और फंक्शन में आपको सपना चौधरी के डांस पर डांस करने वाले लोग भी मिल जायेंगे, इस कदर का क्रेज लोगों में सपना के लिए है.