Video : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी की डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होती दिख रही है. इस वीडियो में गोरी नागोरी ने ऐसे ताबड़तोड़ ठुमके लगाए हैं कि उनके ठुमके से पूरा स्टेज भी हिल गया है.
वायरल वीडियो में गोरी ने अपनी अदाओं का ऐसे बिखेरा है कि लोग उनके डांस और उनके डांस मूव को बस ताकते ही रह गए. अपने गोरी नागोरी के जलवे बिग बॉस के शो में भी देखे होंगे. बिग बॉस का शो एक ऐसा रियलिटी शो है जो भी इसमें चला जाता है, उसके बाद रातों-रात सितारा बन जाता है और कुछ ऐसा ही गोरी नागोरी के साथ भी हुआ.
गोरी नागोरी बिग बॉस तो नहीं जीत सकी, लेकिन उन्होंने बिग बॉस में रहकर हजारों नहीं करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. बिग बॉस से बाहर निकालने के बाद गोरी नागोरी एक ऐसा सितारा बन गई जिनको न केवल देश में लोग जानने लगे बल्कि विदेशों में भी उनकी चर्चा होने लगी.
फिलहाल इस वीडियो में गोरी ऐसे ठुमक्कर डांस करती दिख रही है कि उनके जलवे सभी को काफी पसंद आ रहे है. आए पास मौजूद भीड़ भी गौरी के डांस के काफी लुत्फ उठाती हुई दिख रही है.