Dance Video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने अलग अलग स्टाइल और अपने डांस की अदाओं से जानी और पहचानी जाती है. हर कोई सपना का दीवाना है. सपना के दीवाने लोग इस कदर है कि सपना के ना केवल नौजवान बल्कि बुजुर्ग तक उनके चाहने वाले है.
फिलहाल सपना के एक ऐसे डांस वीडियो की चर्चा हम कर रहे हैं जिसमें वह अपनी नशीली अदाओं का जादू चलते हुए, सभी को मदहोश करने का काम कर रही हैं. सपना ने इस वीडियो के ऐसा पावरफुल डंडे स्टेप किया है कि लोग उनके डांस को खूब मंत्र मुक्त होकर देखना पसंद कर रहे है.
वीडियो में सपना ने अपनी नशीली आंखों का एक्सप्रेशन देकर सभी को अपनी ओर अट्रैक्ट करने का काम किया है. यह वीडियो अब तक 1.7 M तक चल चुका है. लोग इसको बार बार देखना पसंद कर रहे है. इसी कारण यह वीडियो लगातार वायरल होता दिख रहा है. भीड़ में आई हुई जनता न केवल जवान है बल्कि सपना चौधरी के इस डांस को देखने ताऊ लोग तक आए हुए है. ताऊ भी सपना के इस वीडियो का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे है. आप भी एक बार सपना चौधरी का यह डांस जरूर देखें.