आपको बतादें की देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है जहां पर आए दिन एक नई इलेक्ट्रिक कार लाॅन्च हो रही है. आपको बतादें की अभी कुछ ही दिनों पहले मार्केट में फेमस कार निर्माता कंपनी एमजी काॅमेट और ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लाॅन्च किया है. तो आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है अगस्त के महीनें में लाॅन्च होने वाली कुछ बेहतरीन कारों के बारें में. आइए जानते है इन कारों के बारें में.
Audi Q-8 e-Tron
बतादेें की अगले महीनें में बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों को लाॅन्च करने जा रहा है जिसमें Q8 ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक का नाम शामिल है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की Audi कंपनी की इस कार Q-8 E- Tron में आपको दो ट्रिम्स उपलब्ध कराया जानें वाला है. जिसमें की ये दोनों बैटरी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ी हुई होंगी. आपको बतादें की ये बैटरी पैक तकरीबन 408 बीएचपी के पावर और 664 एनएम के पीक टार्क को जेनरेट करेगी. बतादें की कंपनी की ये कार 0.5 सेकेंड में 0 से 100 तक की स्पीड को पकड़ सकती है वहीं पर ये कार एक बार चार्ज होने पर लगभग 600km किमी तक की रेंज आसानी से दे सकती है.
Volvo C-40 Recharge
दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में वोल्वो कंपनी का नाम शामिल किया गया है. आपको बतादें की कंपनी ने अपनी न्यू कार सी40 रिचार्ज से जून के महीनें में पर्दा उठाया था जिसके बाद से अब अगले महीनें में ये कार मार्केट में लाॅन्च होने के लिए जा रही है. ये कार भारत में पहले से मौजुद कार XC-40 रिचार्ज कार पर बेस्ड होने वाली है. इसके साथ ही ये कार मार्केट में CKD के माध्यम से आने वाली है. इस कार में आपको 78kwh का बैटरी पैक दिया जा रहा है. जो की 405 बीएचपी का पावर और 660 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है.