Komal Chaudhary : हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी एक ऐसी मस्त मौला डांसर है जो अपनी अदाओं से सभी को जोश चढ़ा देती हैं. अगर आप कोमल चौधरी का नाम इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो उनकी कई सारी धमाकेदार गजब की डांस करने वाली वीडियो सामने निकल
कर आ जाएंगी. हर एक वीडियो में कोमल अपना बेस्ट और सुपर एनर्जी से भरा डांस करते हुए दिख जाएंगी.
बता दें एक बार फिर ऐसा सॉलिड डांस कोमल चौधरी का वायरल हुआ है जिसमें वो न केवल डांस करती दिख रही है. बल्कि अपने डांस की अदाओं के साथ साथ अपने डांस में कोमल स्टंट भी करती दिख रही हैं.
वीडियो में कोमल चौधरी हरियाणवी गाने पर एकदम गजब का ठुमका लगाती हुई नजर आ रही है, उनके हर एक ठुमके पर लोग जमकर नोट भी बरसाते दिख रहे हैं. अगर आप भी कोमल चौधरी के इस डांस को देख लेंगे तो एकदम हैरान ही जायेंगे.
फुल इंजर्फी के साथ ऐसा सॉलिड डांस कोमल ने इस वीडियो में किया है कि इसकी चर्चा हर ओर होती दिख रही है. यहां तक की इस वीडियो पर अब तक 351k व्यू आ चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो पर कोमल के लिए जमकर तारीफ से भरे कमेंट भी कर रहे है.