आपको बतादें की हाल ही में NCCF एनसीसीएफ और ONDC ओएनडीसी के साथ मिलकर Paytm पेटीएम ई काॅमर्स स्टोर ने टमाटर को सस्ते में बेचने का सौदा किया है. पेटीएम ने जानकारी देते हुए बताया की कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में 70 रूपये किलों के हिसाब से बेचने के लिए एनसीसीएफ और ओएनडीसी के साथ समझौता किया है. कंेद्र सरकार ने सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और नफेडे और दिल्ली एनसीआर समेत कुछ शहरों में 7. रूपये प्रति किलों के हिसाब से बेचे जा रहे हैै. वहीं पर उपयोगकर्ता पेटीएम पर ओएनडीसी के तहत उपयोगकर्ता टमाटर की बिक्री कर रहे है जहां पर टमाटर मुफत में उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके चलते 140 रूपये के रेट पर 2 किलो ग्राम टमाटर मिल जाएगें जो आपको पेटीएम के तहत लोगों को उपलब्ध कराई जाती है.
आपको बतादें की टमाटर के भाव कुछ शहरों में 200 रूपये के दाम से बेचे जा रहे है. इसके साथ रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों की कीमतों में मार्केट में इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन ऐसे में राहत की खबर ये सामने आ रही है की टमाटर की कीमतें पेटीएम पर 70 रूपये किलो के हिसाब से फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे है.
बुक करने का तरीका
आपको बतादें की अपने लिए टमाटर को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम के एैप पर जाना होगा वहां पर आपने ओएनडीसी को सर्च करना होगा. इसमें फूड विक्ल्प को चुनकर इसमें टमाटर को सिलेक्ट करें. इसके बाद से आपने टमाटर की कीमतों के हिसाब से मात्रा को चुनना होगा. आप जैसे ही आॅर्डर को प्लेस करेंगे वैसे ही कंफर्मेशन मैसेज भी आपके फोन पर तुरंत शो जाएगा.