Rachna Tiwari : हरियाणवी डांसर में अगर अब तक की सबसे ज्यादा सुपर हॉट डांस दिखाने वाली कोई हसीना है तो वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणा की मशहूर डांसर रचना तिवारी है. रचना तिवारी अपने हॉट मूव्स के जरिए लोगों को ऐसा मदहोश कर देती हैं कि लोग उनकी अदाओं को देखकर दंग रह जाते हैं.
आपने भी रचना तिवारी के कई सुपर हॉट सेक्सी डांस देखे होंगे, जिसमें वह हुस्न का जलवा और लोगों को मदहोश करती दिखती है. कुछ ऐसा ही अब एक और वीडियो में देखने को मिल रहा है.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसी सनसनी मचा रहा है जिसमें फर्राटेदार डांस स्टेप करके रचना तिवारी लोगों के दिलों पर राज करती दिख रही है. पहले आप रचना तिवारी के सुपर हॉट डांस वीडियो पर एक नजर डालिए.
आपने देखा होगा कि वीडियो में रचना तिवारी खूब बिंदास लुक में सुपर हॉट डांस परफॉर्मेंस देती दिख रही है. यहां तक की रचना की सेक्सी अदाओं को देख लोग स्टेज पर पहुंचकर उनपर खूब नोट तक बरसा रहे हैं. हर कोई इस डांस को यूट्यूब पर देख झूम रहा है साथ ही साथ रचना की अदाओं के मजे ले रहा है. अब तक आपने भी कई वीडियो रचना तिवारी के देखें होंगे, लेकिन हर वीडियो के अंदर आपको रचना के अलग मूव्स देखने को मिलेंगे.