Gori Nagori Dance Video : जिन्हें राजस्थान की शकीरा कहा जाता है वह कोई और नहीं बल्कि गोरी नागोरी ही है. गोरी नागोरी एक ऐसी सुपर हॉट और सेक्सी अदाओं वाली डांसर है, जिनके डांस के चर्चे अब ना केवल देश तक सीमित रह चुके हैं. बल्कि उनके डांस की तारीफे विदेशों तक में गूंजती सुनाई देती हैं.
आपने गोरी नागोरी को बिग बॉस में भी देखा होगा, वहां पर भी उन्होंने अपने फैंस के दिलों को लूटने का काम किया था. साथ ही साथ कई बार उन्होंने डांस के जलवे भी बिग बॉस ने दिखाए थे जो लोगों को काफी पसंद आए थे. हालांकि बिग बॉस का शो गोरी नागोरी नहीं जीत पाई, लेकिन लोगों की धड़कनों को उन्होंने जीत लिया.
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद गोरी नागोरी ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बना ली, की लोग आज उनके डांस को देखे बिना नहीं रह पाते हैं. गोरी नागोरी को अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो उनके कई सारे एल्बम और कई सारे डांस शो के वीडियो मिल जाएंगे.
फिलहाल आज की इस खबर में हम बात कर रहे हैं गोरी नागोरी के एक ऐसे डांस की जिसमें वह घाघरा चोली पहनकर बहुत ही खूबसूरती से डांस करती दिख रही है.
बालों को उड़ाते हुए घुंघरू बांधकर गोरी नागोरी अपनी कमर को बहुत ही बेहतरीन तरीके से हिलाती हुई दिख रही है. हर कोई गौरी के इस डांस को देखना बार-बार पसंद कर रहा है, क्योंकि गोरी इसमें ना केवल खूबसूरती से डांस कर रही है बल्कि वह बेहद खूबसूरत भी दिख रही है.