Sapna Choudhary : सपना चौधरी अपने आप में ही एक ऐसा नाम है, जिनका नाम सुनते ही लोगों को उनके डांस की याद आने लगती है. हर कोई सपना का इतना बड़ा फैन है कि जो भी एक बार सपना का डांस देख लें तो उनपर फिदा हो जाता है. सपना आज भले ही एक बहुत बड़ी सितारा बन चुके हो, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणवी डांसर को पहचान सपना ने ही दिलवाई है.
सपना चौधरी के डांस के दीवाने महिलाएं नौजवान और साथ ही साथ बुजुर्ग भी हैं. अबकी बार तो सपना चौधरी का एक ऐसा फाड़ू डांस सामने आया है, जिसमें वह अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती हुई स्टेज पर दिख रही है.
वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे जबरदस्त और एनर्जी भरे ठुमके मारे हैं कि यह वीडियो आप तक मिलियन में जा चुका है. आपने अगर सपना का यह वीडियो नहीं देख तो समझ लें कुछ नहीं देखा.
आज वैसे तो कई हरियाणवी डांसर मौजूद हैं जिनके डांस के जलवे बिखरते हुए स्टेज पर नजर आते रहते है. लेकिन सपना का अभी तक कोई तोड़ नहीं आ पाया है. सपना एक ऐसी डांसर हैं जिनका तड़कता हुआ और फायर भरा डांस सभी के दिल पर बिजली गिरा जाता है. उनकी अदाएं और उनका हर एक स्टेप लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा देता है.