Dance Video : गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जिन्हें राजस्थान की शकीरा कहा जाता है. अपनी कमर को गोरी इस तरह घूमती हैं कि लोग बस उनकी कमर को देखते ही देखते दंग रह जाते हैं. अब तो गोरी नागोरी इतनी फेमस हो गई है कि वह अपने चाहने वालों को अपना दीवाना बनाने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं.
आपने गोरी को बिग बॉस के घर में भी देखा होगा. गोरी के जलवे हर जगह मशहूर है. गोरी के डांस को लोगों ने बिग बॉस के घर में भी पसंद किया था फिलहाल गोरी आज काफी फेमस हो चुकी है.
बता दें, अबकी बार गोरी का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में गोरी लाल रंग का घाघरा चोली पहनकर जमकर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है. गोरी ने ऐसे जबरदस्त ठुमके लगाएं है कि लोग उनकी अदाओं को देख काफी शोर करते दिख रहे है. उनका डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
स्टेज पर गोरी नागोरी की एनर्जी को देख पूरी पब्लिक में जोश चढ़ चुका है और पब्लिक खूब तालियां और सीटियां गोरी के डांस को देखकर बजाती हुई दिख रही है..