Rachna Tiwari : हरियाणवी डांसर में अगर किसी का डांस सबसे ज्यादा सुपर हॉट और सेक्सी होता है, तो वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर रचना तिवारी है. रचना तिवारी
एक ऐसी डांसर हैं, जिनके डांस के दीवाने हर उम्र के लोग हैं. चाहे नौजवान हो या फिर बुजुर्ग हर कोई रचना के डांस को काफी पसंद करता है और इंजॉय करता है.
फिलहाल बरसात के मौसम में एक भीगे बदन वाला गाना रचना तिवारी का वायरल हो रहा है. वीडियो में रचना तिवारी पानी की बोतल लेकर अपने पूरे बदन को गिला करते हुए दिख रही हैं. उनके हर एक सेक्सी डांस स्टेप और दिलकश अदाओं से महफिल भी पूरे जोश में आ चुकी है.
अपने पूरे बदन पर बोतल से पानी डालकर रचना तिवारी ने इतना सुपर और सेक्सी डांस स्टेप कर एक्सप्रेशन दिए हैं कि लोग उनके डांस को खूब इंजॉय करते महफिल में नजर आ रहे हैं. कभी स्टेज पर बैठकर तो कभी स्टेज पर खड़े होकर, हर एक स्टेप और एक्सप्रेशन में बहुत ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं रचना तिवारी. अगर आपने रचना तिवारी का सुपर हॉट सेक्सी वाला यह डांस नहीं देखा तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा. आप भी एक बार रचना का डांस देखें.