आपकेा बतादें की इनपुट लागत में हुए इजाफे चलते अब दो वाहन निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए जा रही है. बतादें की देश की बड़ी कार निर्माण करने वाली टाटा ने हाल ही में अपने पैसेंजर व्हीकलस पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही टू व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटरकोर्प ने भी अपने सभी बाइक और स्कूटर के दामों में इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही, संभावना है की दूसरी कंपनियां भी जल्द ही अपने वाहनों के दामों में इजाफा कर सकती है.
हाल ही, में टाटा मोटर्स ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है की कंपनी ने इनपुट लागत में हो रही बढ़ोतरी को कम करने के लिए अपने पैसेंजर व्हीकलस के दाम में इजाफा कर दिया है. बताया जा रहा है की टाटा कंपनी के सभी व्हीकल पर 0.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. इसके साथ ही सभी व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी उसके माॅडल और वेरिएंट के हिसाब से ही की जाने वाली है.
आपकेा इस बात के बारें में बतादें की टाटा कंपनी की इन बढ़ी हुई कीमतों को 17 जुलाई से लागू किया जाएगा. ऐसे में जो भी ग्राहक इस तारीख से पहले अपने लिए गाडियों की बुकिंग करेंगें तो ऐसे में उन्हें 30 जुलाई तक गाड़ी की डीलिवरी मिलेगी जिसमें उन्हें किसी भी प्रकार से बढ़े हुई कीमत में गाड़ी को खरीदने की जरूरत नही होगी. 16 जुलाई तक बुक होने वाली सभी गाड़िया अपने पूराने दामों पर ही लोगों को उपलब्ध कराई जाने वाली है.
हीरो मोटरकोर्प ने भी बढ़ाए दाम
आपकेा बतादें की बीतें दिनों मे हीरो कंपनी ने इस बात का बयान देते हुए बताया की 3 जुलाई से वे अपने सभी टू व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा करने वाले है इसके साथ ही हीरो मोटरकोर्प अपने वाहनों में तकरीबन 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.