नई दिल्ली: सपना चौधरी हरियाणवी जगत का एक ऐसा नाम है जिन्होंने हरियाणवी डांसर को पहचान दिलाई. आज सपना चौधरी बहुत बड़ा सितारा बनकर चमक रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणवी डांसर में सबसे टॉप पर अगर किसी डांसर का नाम आता है तो वह हरियाणवी डांसर सपना चौधरी है.
अबकी बार डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल होता दिख रहा है. वीडियो में सपना चौधरी अपनी कमर को हिलाकर ऐसे पब्लिक के बीच बिजलियां गिरा रही है कि लोग सीढ़ियां मारते मारते थक चुके हैं. पहले सपना चौधरी का यह कमर मटकाने वाला डांस आप देखें.
सपना इस वीडियो में अपनी कमर को एकदम लट्टू की तरह घूमती हुई दिख रही है. वहीं आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि स्टेज के सामने इतनी भीड़ मौजूद है कि लोग सपना चौधरी के डांस से निगाहें तक नहीं हटा रहे हैं.
वैसे तो सपना के कई सारे डांस वीडियो तहलका मचाते रहते है, लेकिन इस बार का वीडियो ऐसा है कि भीड़ भी सपना के डांस को कैद कर रही है. सपना के जलवे यहां तक देश ही नहीं बल्कि पूरे विदेशों तक में फेमस है.