Komal Rangili : इंटरनेट पर अपने हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की अदाओं का जादू जरूर देखा होगा. कोमल रंगीली एक ऐसी डांसर है जो अपनी रंगीली अदाओं से सभी को मदहोश करती रहती है. अबकी बार कोमल रंगीली का एक ऐसा ही मदहोश कर देने वाला वीडियो सामने आया है.
बता दें, कोमल रंगीली का यह वीडियो पुराना है जो लाखों लोगों के दिलों पर बिजली गिर रहा है. इस वीडियो में कोमल रंगीली शॉर्ट ब्लाउज के साथ ऐसा जबरदस्त डांस कर रही है कि उनके हर एक स्टेप की लोग जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं.
वैसे तो ऐसी कई हरियाणवी डांसर इस वक्त मौजूद है, जो अपनी दिलकश अदाओं का जादू स्टेज पर बिखरती रहते हैं. लेकिन इस बार कोमल रंगीली सभी को फेल करती दिख रही है. अपनी अदाएं और अपने लटके झटके से सभी को रिझा रही है. वैसे तो हरियाणवी डांस की बात हो रही है तो हरियाणवी इंडस्ट्री में सबसे टॉप पर सपना चौधरी ही आती है. लेकिन इस वक्त ऐसी कई डांसर अब आ चुके हैं तो सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर देती हुई दिख रही है और इन्हीं में से एक है कोमल रंगीली. इनकी अदाएं और इनकी कमर हिलाने को लेकर लोग कोमल की जमकर तारीफ करते हैं.