नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर के डांस अपने इंटरनेट पर खूब देखे होंगे. अब तो बॉलीवुड से ज्यादा हरियाणवी डांसर के जलवे सोशल मीडिया और पूरे इंटरनेट पर तबाही मचा रहे हैं. फिलहाल इस खबर में हम किसी और डांसर की नहीं बल्कि कम उम्र और पतली कमर वाली हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का जिक्र कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काले सूट में अपनी जवानी के जलवे बिखेर रही है. काला टाइट फिटिंग वाला सूट पहनकर सुनीता बेबी ने स्टेज पर ऐसा डांस किया है की भीड़ को मस्तियां चढ़ रही है.
वीडियो में देखा देखा जा रहा है कि सुनीता बेबी एक एक एक्सप्रेशन एकदम दिलकश अदाओं वाला दे रहे हैं और पब्लिक को अपने डांस के नशे में रिझाती हुई दिख रही है.
सुनीता बेबी के इस डांस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है, जिस पर अबतक दो मिलियन व्यू आ चुके हैं और हजारों में लाइक भी इस वीडियो पर आ चुके है. आप भी एक बार सुनीता बेबी के इस डांस को देख लेंगे तो उनके फैन बन जाएंगे. इसके अलावा भी सुनीता बेबी की कई सारी वीडियो है जो ट्रेनिंग में चल रही हैं.