Sapna Chaudhary : सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर और सिंगर हैं जिनके आजकल चर्चे केवल अब देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहे हैं. सपना चौधरी की कोई ना कोई वीडियो ऐसे कमाल दिखाते हुए इंटरनेट पर नजर आ जाएगी जिसको लोग देखे बिना नहीं रह पाते. हालांकि ऐसी कई सारी वीडियो है जो आज के समय में इंटरनेट पर वायरल हो रही है लेकिन वह वीडियो पुरानी है, पुरानी होने के बावजूद भी लोग सपना चौधरी के उस डांस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं.
इस खबर में जिस डांस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं उस वीडियो में सपना चौधरी तू चीज लाजवाब गाने पर हरियाणवी ठुमके लगाते हुए दिख रही है. सपना चौधरी के ठुमके इस गाने पर जिस किसी ने भी देखे वह अपना दिल दे बैठा. यहां तक कि हैरान करने वाली बात तो यह है कि सपना चौधरी के दीवाने केवल नौजवान ही नहीं है बल्कि उनके डांस के दीवाने ताऊ लोग भी है. एक बार ताऊ के सामने अगर सपना चौधरी आ जाए और अपने डांस की अदा देख दें तो बड़े बूढ़े लोग सपना पर नोटों की बारिश कर देते है. सपना अब तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहने लगी है.