नई दिल्ली: साल 2015 में आई बजरंगी भाईजान फिल्म किस को याद नहीं है आज भी उस फिल्म को देखकर लोग बार-बार देखने लग जाते हैं. इस फिल्म का एक किरदार जो बखूबी सबको याद होगा और वह किरदार है मुन्नी का.
बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने उस फिल्म में बिना कुछ बोले सिर्फ अपनी एक्टिंग के जरिए लाखों दिलों पर राज कर लिया.
वैसे तो आपने बजरंगी भाईजान की मुन्नी को फिल्म से पहले कई सारे टीवी सीरियल्स में देखा होगा. लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर मुन्नी बजरंगी भाईजान फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाने के बाद हुई. जिस तरह से उन्होंने फिल्म में अपनी मासूमियत से सब के दिलों पर राज किया और अपने लाखों नहीं बल्कि करोड़ों फैन बना लिए ठीक उसी तरह वह अब सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है.
रील लाइफ की मुन्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो रोज कोई न कोई फोटो या वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालती रहती है. मुन्नी अपनी रियल लाइफ में इतनी खूबसूरत हैं कि आप उन्हें देख कर चौक जाएंगे. उनकी ब्यूटी किसी अप्सरा से कम नहीं है. बात करें अगर बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी इसकी तो यह सबसे खूबसूरत ब्यूटीफुल चाइल्ड एक्ट्रेस मानी जाती है.
मुन्नी हुई पॉपुलर
आपको बता दें बजरंगी भाईजान फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अब 14 साल की हो गई है. उनकी मासूमियत उनके चेहरे से ही झलकती है. मुन्नी एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन कलाकार यानी की क्लासिकल डांसर भी है.
मुन्नी कि अगर फैन फॉलोइंग की बात करें तो इनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही देख सकते हैं. मुन्नी के लाखों में नहीं बल्कि मिलियंस में फॉलोअर्स है.