आज कल लोग हल्की टू व्हीलर्स लेना पसंद करते है. वहीं भारतीय मार्केट में 350 सीसी इंजन मिडवेट साइज बाइक को भी खरीद रहे है. इन बाइक्स की सेल भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अगर बात की जाए आकड़ों की तो बतादें की 2023 मई के महीनें में 350 सीसी बाइक की 71336 यूनिट की बिक्री हुई है. ऐसे में राॅयल इनफील्ड का नाम सबसे पहले शामिल किया गया है.
क्लासिक 350 माॅडल का दबदबा
रॉयल इनफील्ड के क्लासिक 350 माॅडल की सेल सबसे ज्यादा हुई है. अगर बात की जाए इस साल के मई महीनें की सेल के बारें में तो आपको बतादें की मई के महीनें में क्लासिक 350 सीसी बाइक की 26350 यूनिट को बेचा गया है. साल 2022 के मई महीनें के दौरान कंपनी ने इस बाइक की 29959 यूनिट की सेल की थी. वहीं अप्रैल 2023 के महीनें में बाइक की 26781 यूनिट की सेल की गई थी.
हंटर 350 माॅडल बाइक की हुई शानदार बिक्री
दूसरे नंबर पर जिस बाइक की सबसे ज्यादा सेल रही है वो है हंटर 350 माॅडल. बतादें की मई 2023 में हंटर 350 बाइक की तकरीबन 18869 यूनिट की बिक्री हुई है. अप्रैल के महीनें में कंपनी की इस बाइक की 15799 यूनिट सेल हुई थी. महीनें के आधार पर अगर देखा जाए तो बतादें की 19 फीसदी तक की ग्रोथ देखनें को मिलती है.
बुलेट 350 सीसी बाइक
2023 मई के आकड़ो को अगर देखा जाए तो आपकेा बतादें की बुलेट 350 सीसी बाइक की मई के महीनें में 8314 यूनिट की सेल हुई है. वहीं अप्रैल के महीनें में बाइक की 8399 यूनिट की सेल हुई. पिछले साल मई में कंपनी ने इस माॅडल की तकरीबन 6958 यूनिट की सेल की थी. जिसमें साल के आधार पर 19 फीसदी तक की ग्रोथ देखने को मिली है.