नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस से आए दिन भूचाल मचाती रहती है. आए दिन इंटरनेट पर उनका हर एक वीडियो ऐसे छा जाता है कि जैसे कोई सपना का न्यू विडियो आया हो. एक बार फिर सपना का पुराना वीडियो नए जैसी धूम मचा रहा है. वीडियो इस कदर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है की अब तक इस वीडियो पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
सपना चौधरी वीडियो में ऐसा जबरदस्त ठुमका लगाती हुई नजर आ रही है कि लोग उन्हें देखकर खुद भी मटक रहे है. वीडियो में सपना ने ऐसा मस्त डांस किया है कि लोग उनकी कातिल अदाओं को देख वाह वाही कर रहे है.
हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी हरियाणवी तरीके के ठुमके और लटके झटके मार रही है. अगर आप भी सपना चौधरी का डांस देख लेंगे तो बार बार उसका डांस देखना पसंद करेंगे. वीडियो तो कई सारी इंटरनेट पर सपना की वायरल हो रही है. लेकिन इस वीडियो में सपना की अदा सबको भा रही है. आप एक बार सपना का यह वाला सेक्सी और हॉट डांस जरूर देखें. सपना आज कल की सभी डांसर को पीछे करती दिखती है. चाहे कितनी भी अच्छी डांसर आ जाए लेकिन जो बात सपना के डांस में है वो और किसी के डांस में नहीं.