Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री से भी ज्यादा चमकती हुई दिख रही है. गोरी का अंदाज लोगों के दिलों पर इस कदर हावी हो रहा है कि उनके जलवे लोगों के दिलों पर सिर चढ़कर बोल रहे है.
गोरी का एक ऐसा वीडियो निकलकर सामने आया है जिसमें गोरी नागोरी ठुमक ठुमककर मस्त डांस की अदाओं में सबको रिझा रहे है. आप पहले गोरी के इस वीडियो को देखें.
गोरी ने इस वीडियो में नारंगी रंग का घाघरा और शॉर्ट ब्लाउज पहन रखा है. जिस किसी ने भी गोरी के इस वीडियो को देखा वो गोरी की सेक्सी अदाओं पर दिल दे बैठा. गोरी का ये डांस लोग खूब एंजॉय करते दिख रहे है. गोरी अपनी कमर को अपने सेक्सी हॉट बदन को इस कदर हिला रही है कि लोग उनके स्टेप पर खुद भी नाचते हुए दिख रहे है. वीडियो में गोरी नागोरी आंख मार एक्सप्रेशन भी पब्लिक को देती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में गोरी ने बॉलीवुड गाने पर डांस किया है. उनके सेक्सी सेक्सी एक्सप्रेशन सभी के दिलों का करार लूटते हुए दिख रहे है. गोरी को अपने बिग बॉस में भी देखा होगा. वहां पर भी गोरी को खूब लोगों ने प्यार दिया.