Rachna Tiwari Dance Video : इन दिनों हरियाणवी डांसर रचना तिवारी काफी सुर्खियों में चल रही है. यहां तक कि उनके फैंस का कहना है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी अब पीछे छोड़ते हुए रचना तिवारी आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. रचना अपनी सेक्सी हॉट अदाओं और दिलकश कातिलाना अंदाज के लिए जानी और पहचानी जाते हैं. रचना के लोग इस कदर दीवाने हैं कि उनके डांस को देखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.
फिलहाल इस वक्त रचना का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचाता हुआ नजर आ रहा है. जिसमें रचना अपने हॉट मूव्स से सभी को लुभाती दिख रही हैं. रचना के ठुमको से लोग इतने प्रसन्न हो रहे हैं कि उनको देखकर खुद भी नाचने लग जा रहे हैं.
रचना सेक्सी हॉट स्टेप के साथ-साथ ऐसे एक्सप्रेशन देकर पब्लिक को लुभाने का काम करने में लगी है कि लोग उनकी अदाओं पर दिल फिदा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में पानी की बोतल लिए रचना अपनी कमर को ऐसे मटका रही हैं कि लोग उनके मटकने पर भी खुद नाच रहें है.
रचना पूरे स्टेज पर धूम मचाती हुई दिख रही हैं. कभी आगे की तरफ स्टेज पर जाकर रचना लोगों को रिझा रही है. तो कभी पीछे की तरफ जाकर देसी ठुमके लगा रही हैं.