Sapna Chaudhary Dance : हरियाणवी इंडस्ट्री में वैसे तो आज के टाइम में ऐसी कई डांसर है जो लोगों के दिलों पर राज करती है. लेकिन जो बात सपना चौधरी में है वो और किसी डांसर में नहीं. सपना चौधरी के लोग इतने बड़े बड़े दीवाने है कि सपना के शो में सिर्फ और सिर्फ सपना को देखने बड़ी दूर दूर से आते है. यहां तक कि सपना चौधरी को देखने के लिए लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की तक कर लेते है.
कई बार सपना चौधरी के डांस शो में ऐसा भी हुआ है कि लोग इतने बेकाबू हो जाते है कि लोगों को काबू करना बड़ा मुश्किल सा हो जाता है. सपना के डांस में भारी पुलिस को भी तैनात करना पढ़ता है. यहां तक की भीड़ एक दूसरे पर चढ़ चढ़कर सपना चौधरी के डांस को देखना पसंद करती है.
सपना चौधरी के जलवे आपने केवल गांव के स्टेज पर देखें होंगे लेकिन अब तो वो बिग बॉस से लेकर हरियाणवी क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री तक छाई हुई है. सपना के हर एक डांस वीडियो के व्यूज पर आप देख सकते है कि लोग उनको कितना भर भर के प्यार देते है.
अब सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जिसपर सपना लत लग जागी गाने पर खूब धमाकेदार डांस करती दिख रही है. वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे जोरदार ठुमके लगाए है कि लोग उनकी अदाओं पर दिल दे रहे है. इस वीडियो को अब तक 5.1M लोग देख चुके है. यहां तक की 25k लाइक इस वीडियो पर आ चुके है.