Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी इन दिनों इंटरनेट खूब धूम मचा रही हैं. गोरी नागोरी का डांस जो कोई भी एक बार देख लेता है, तो वह उनको बार-बार देखना पसंद करता है. यहां तक कि गोरी नागोरी के डांस में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग उनके डांस बार बार देख रहे हैं.
यहां तक कि कभी कभी तो ऐसा भी हो जाता है कि गोरी नागोरी के डांस शो में लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं और आगे खड़े होने के चक्कर में लड़ भी जाते हैं. एक बार फिर गोरी नागोरी का एक डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ नजर आ रहा है.
अबकी बार गोरी नागोरी का ऐसा धमाकेदार डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें गोरी रेड कलर की ड्रेस में धूम मचा रही है. वीडियो में ऐसे धमकेदार ठुमके लगाकर लोगों को गोरी रिझा रही है कि लोग उनके डांस को खूब देख रहे है.
डीजे पर गोरी नागोरी ऐसे धूम मचा रही है कि लोग उनकी अदाएं और उसके स्टेप को देख घायल हो रहे है. जिस किसी ने भी गोरी की यह वाला अदा देखी वो गोरी को दिल ही दे बैठा. आप भी गोरी का यह वाला डांस वीडियो एक बार जरूर देखे. वीडियो इतनी चल चुकी है कि अब तक इस वीडियो पर 17 मिलियन व्यू आ चुके है.