Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर की पहचान और आज की सुपर स्टार हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता. दुनियाभर में सपना चौधरी आज फेमस है. सपना के डांस के जलवे ना केवल भारत में मशहूर है बल्कि विदेशों में भी उनके गानों पर डांस किया जाता है. यहां तक कि अगर कोई भी पार्टी या फिर शादी हो और अगर सपना का गाना न बजे तो पार्टी कंप्लीट नहीं होती.
सपना चौधरी आए दिन अपनी हुस्न की बिजलियां लोगों में गिराती रहती हैं. लोग भी सपना को इस कदर पसंद करते हैं कि सपना के आगे सब कुछ उन्हें फीका लगता है. आज हरियाणवी इंडस्ट्री में ऐसी कई डांसर है जो लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है लेकिन सपना आज भी नंबर वन पर है.
सपने ने किया किडनैप हो जावेगी पर मस्त डांस
सपना चौधरी का डांस वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमें वह मस्त अदाओं का जादू चला कर किडनैप हो जावेगी गाने पर नाच रही है. इस डांस शो में सपना चौधरी ने ऐसे ऐसे देसी ठुमके लगाकर ऐसे ऐसे स्टेप मारे हैं कि लोग उनकी अदाओं को बस तकते जा रहे हैं.
ऐसे देसी ठुमके और धमाकेदार डांस सपना चौधरी ने इस गाने पर किया है कि लोग उनकी मस्त अदा को देख पूरी मस्ती में आ गए है. लोगों की भीड़ को देख आप समझ सकते है कि कितनी संख्या में भीड़ मौजूद है उनके डांस को देखने के लिए.
अपनी अदाओं का जाल और सेक्सी मूव्स के जरिए लोगों के दिलों पर जादू सपना चौधरी इस कदर कर रही है कि अब तक इस वीडियो को 115M लोग देख चुके है. वहीं 294k लाइक इस वीडियो पर आ चुके है.