Sunita Baby: हरियाणवी डांसर में अगर सबसे ज्यादा जलवे बिखेरने वाली कोई डांसर है तो वह सुनीता बेबी है. हरियाणा की फेमस डांसर सुनीता बेबी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उनके हर एक डांस में वह मस्ती मौजूद होती है जो लोगों को उनका फैन बना देती है.
अगर आप भी सुनीता बेबी का कोई भी डांस देखेंगे तो उसमें आप भीड़ को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि सुनीता बेबी के चाहने वाले कितनी संख्या में होते हैं.
हर एक वीडियो में सुनीता बेबी ऐसे मस्त डांस करती दिखती है कि लोग उनकी अदाओं में चूर हो जाते हैं. हर कोई सुनीता बेबी के लिए घंटों तक उनकी एक झलक देखने को बेसब्र रहता है.
सुनीता बेबी के सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारी वीडियो आपको मिल जाएंगे जिसमें हर एक वीडियो पर मिलियन से ज्यादा व्यूज होंगे. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बेबी के शो में भी इतनी भीड़ मौजूद होती है, तो वहीं बेबी के हर एक वीडियो पर भी लाखों नहीं मिलियन में लोग उनको चाहते हैं.
सुनीता बेबी जब भी अपनी कमर को स्टेज पर मटका देते हैं तो फिर भीड़ का शोर तेज हो जाता है और पूरी जगह गूंजने लगता है. आप भी सुनीता बेबी के नाम से कहीं पर भी सर्च करेंगे तो उनकी हजारों वीडियो आ जायेंगी